Report ring desk
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की सुविधा के लिए मेडिकल काउंसलर को तैनात करने का फैसला किया है। स्वास्थ्य सचिव के आदेश में बताया गया है कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श देने के लिए हर काउंसलर के पास 50 मरीजों की जिम्मेदारी होगी।
आइसोलेशन की अवधि दस दिन की रखी गयी है। कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने पर नोडल अधिकारी इसकी हर दिन की जानकारी डीएम को देंगे और डीएम इनके लिए काउंसलर नियुक्त करेंगे। काउंसलरों को टेलीफोन खर्च के लिए हर माह अतिरिक्त एक हजार रुपये दिए जाएंगे।
मेडिकल सलाह के अनुसार, दवा और इलाज की व्यवस्था जिलास्तरीय कोविड कंट्रोल सेंटर की जिम्मेदारी होगी। जरूरी होने पर मरीजों को एंबुलेंस से कोविड सेंटरों में भर्ती कराया जाएगा।