Report ring desk
देहरादून। उत्तराखंड में शुक्रवार को 24 घंटे के अंदर 9642 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। वहीं 137 मरीजों की मौत हो गयी। इसके बाद एक्टिव केसों की संख्या भी 67 हजार से ज्यादा पहुंच गई है। शुक्रवार को 4643 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को देहरादून जिले में सबसे अधिक 3979 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। नैनीताल जिले में 1342, ऊधमसिंह नगर में 1286, हरिद्वार में 768, पौड़ी में 196, टिहरी में 325, रुद्रप्रयाग में 94, पिथौरागढ़ में 111, उत्तरकाशी में 531,अल्मोड़ा में 365, चमोली में 314, बागेश्वर में 117 और चंपावत में 214 संक्रमित मिले। प्रदेश में अब तक 3430 मरीजों की मौत हो चुकी है।
![शुक्रवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े नौ हजार के पार, 137 की मौत 6 Hosting sale](https://devbhoomidarshan.in/wp-content/uploads/2025/01/280120250645.avif)
![शुक्रवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े नौ हजार के पार, 137 की मौत 7 Follow us on Google News](http://reportring.com/wp-content/uploads/2024/02/google-news-icons.png)
![शुक्रवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े नौ हजार के पार, 137 की मौत 8 Follow us on WhatsApp Channel](https://reportring.com/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-channel-icon.png)