Report ring desk
रुड़की। रुड़की में तीन युवकों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर छात्रा की गला रेतकर हत्या कर दी। पड़ोसियों ने एक आरोपी को दबोच लिया, जबकि दो फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर गली नंबर- 20 की है।
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर छात्रा घर पर अकेली थी। इसी बीच तीन युवक घर में घुसे और छात्रा की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात की भनक लगने पर पड़ोसी वहां पहुंच गए।

उन्होंने एक आरोपी को पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर दी जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य दो की तलाश की जा रही है। मृतका 12 वीं की छात्रा थी। हत्या करने वाले आरोपित दूसरे समुदाय के हैं, जो रुड़की से सटे सफरपुर गांव के निवासी हैं।

