Report ring desk
देहरादून। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव किया है। जारी आदेश में सरकार ने रात 9 बजे से सुबह पांच बजे तक पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाया है। कुंभ क्षेत्र को छोड़कर सभी जिलों में रविवार को साप्ताहिक कर्फ्यू, जबकि देहरादून के नगर निगम क्षेत्र में शनिवार को भी कर्फ्यू रहेगा।
यह आदेश 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा। प्रदेश में सभी सार्वजनिक वाहन बस, विक्रम आटो, रिक्शा आदि 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही चलेंगे। इसके अलावा सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट, बार और जिम का संचालन भी आधी क्षमता के साथ होगा। कोचिंग संस्थान, स्वीमिंग पूल और स्पा को पूर्णत बंद कर दिया गया है।

