Uttarakhand DIPR
woman e1618134112621

विमला ने 25 फुट कुआं खोदकर पेश की मिसाल

खबर शेयर करें

Report Ring Desk

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर तहसील सिमखोला गांव निवासी विमला गोस्वामी ने मिसाल पेश की है। उन्होंने पानी की समस्या दूर करने के लिए उन्होंने लगभग 25 फुट गहरा कुआं खोद डाला। इसमें लगभग दो फुट तक पानी निकल आया है। उनके इस काम की हर तरफ सराहना हो रही है।

अल्मोड़ा जिले के तहसील सोमेश्वर में सुदूरवर्ती गाँव सिमखोला निवासी विमला गोस्वामी द्वारा एक अनोखी मिसाल पेश की है। संसाधनों के अभाव में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए कड़ी मेहनत से लगभग 25 फुट गहरा कुआं खोद डाला जिसमें लगभग दो फुट तक पानी निकल चुका है। उन्होंने इस पहल से महिला सशक्तिकरण और मजबूती प्रदान की है। पहाड़ की मातृशक्ति अपने उत्कर्ष कार्य और मेहनत के लिए हमेशा जानी जाती है पूरे क्षेत्र में उनके इस साहसी कार्य की सराहना की जा रही है।

उनके इस कार्य की क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि ने भी सराहना की और हर सम्भव मदद करने की बात कही। क्षेत्र के समाजसेवी धीरज पांडेय का कहना है पहाड़ की महिलाओं ने हमेशा संघर्ष किया है। पहाड़ की महिलाओं ने कई बड़े कार्यों से अपनी अलग पहचान बनाई है। आज विमला देवी ने कुआं खोदकर पानी निकाला है जो सोमेश्वर ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड की महिलाओं के लिए एक मिसाल दी है।

gadhi 2
Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top