Report Ring Desk
चमोली। चमोली जिले के पोखरी क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग की शादी 32 वर्षीय युवक से कराने का मामला सामने आया है। मामला सोशल मीडिया में वायरल होने पर जिला बाल विकास कल्याण समिति ने गांव जाकर किशोरी और उसके पिता के बयान दर्ज कराए हैं। राजस्व उपनिरीक्षक ने भी गांव पहुंचकर बयान लिए हैं।
पोखरी क्षेत्र के एक गांव की 13 वर्षीय किशोरी की शादी 18 जनवरी को देहरादून के 32 वर्षीय युवक से करा दी। ससुराल में उत्पीड़न होने पर वह मायके चली आयी। आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली किशोरी परीक्षा देने स्कूल गयी तो उसने अपने शिक्षक को आपबीती बताई।
शिक्षक ने यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मंगलवार को बाल विकास कल्याण समिति की अध्यक्ष प्रभा रावत, सदस्य महानंद बिष्ट, उमाशंकर बिष्ट और राजस्व उपनिरीक्षक शांति प्रसाद ने किशोरी के गांव पहुंचकर किशोरी और उसके पिता के बयान लिए।
राजस्व उपनिरीक्षक ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। वहीं एसडीएम पोखरी वैभव गुप्ता का कहना है कि मामले में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। मामले में जो भी दोषी मिला उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।