Uttarakhand DIPR
bank closed for 3 days from today if atm empty 1200x900 1

अप्रैल की शुरुआत बैंकों से छुट्टियों से, जानिए क्यों रहेंगे बैंक बंद 

खबर शेयर करें
Report Ring Desk
हल्द्वानी।  नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत गुरुवार से हो रही है।  महीने की शुरूआत बैंकों की छुट्टियों से। आपको बैंक में कोई काम है तो इसके लिए तीन अप्रैल 2021 तक इंतजार  करना होगा।   अप्रैल माह में  10 दिन बैंक बंद रहेंगे। जबकि आज यानी बुधवार को भी बैंकों में जनता से संबंधित कोई काम नहीं होगा। 31 मार्च को वित्त वर्ष का आखिरी दिन होने की वजह बैंक में कर्मचारी रहेंगे लेकिन काम नहीं होगा। 
31 मार्च को वित्त वर्ष का आखिरी दिन होने की वजह बैंक में कर्मचारी तो रहेंगे, लेकिन खाताधारकों के लिए बैंक बंद होंगे। जबकि एक अप्रैल को सालाना अकाउंट्स की क्लोजिंग के चलते और दो अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी रहेगी। 
जबकि अप्रैल में आठ दिन साप्ताहिक अवकाश व त्योहारों के चलते बैंक बंद रहेंगे। 
बैंक में छुट्टी
एक अप्रैल. सालाना अकाउंट्स की क्लोजिंग
दो अप्रैल . गुड फ्राइडे
चार अप्रैल . रविवार 
10 अप्रैल . महीने का दूसरा शनिवार
11 अप्रैल . रविवार
14 अप्रैल . डॉ भीम राव अंबेडकर जयंती
18 अप्रैल . रविवार
21 अप्रैल . राम नवमी
24 अप्रैल . महीने का चौथा शनिवार
25 अप्रैल . रविव
gadhi 2
Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top