83D1FB7E 6D4C 4F27 B3EB 46AF935DCA76

कांग्रेस के ओड़िशा बन्द को मिला भारी समर्थन

By Suresh Agrawal

केसिंगा। डीज़ल, पैट्रोल तथा रसोई गैस आदि अत्यावश्यक वस्तुओं की क़ीमत में हो रही बेतहाशा वृध्दि के विरोध में कांग्रेस द्वारा प्रातः छह से दोपहर एक बजे तक आयोजित ओड़िशा बन्द को आज यहां पार्टी सदस्यों के अलावा महंगाई से त्रस्त लोगों का भी ख़ासा समर्थन प्राप्त हुआ। औषधि, स्वास्थ्य सेवा, दूध, फल-सब्ज़ियों के अलावा ब्याह-शादी तथा रेल सेवा आदि ज़रूरी गतिविधियों को बन्द से मुक्त रखा गया था। परन्तु दुकान-बाज़ार सहित तमाम व्यावसायिक गतिविधियां स्वतःस्फूर्त ढ़ंग से लोगों द्वारा बन्द रखी गयीं, जिसके लिये बन्द आयोजकों को किसी प्रकार की मशक्कत करने की ज़रूरत नहीं पड़ी। बैंक, डाक-घर सहित तमाम प्रादेशिक एवं केन्द्रीय कार्यालय भी पूरी तरह बन्द रहे।यद्यपि, शिक्षण संस्थाओं को बन्द से मुक्त रखा गया था, फिर भी सरकार द्वारा ऐतिहातन उनमें पहले ही से छुट्टी घोषित कर दी गयी थी।
प्रदेश में लम्बे समय से हाशिये पर रही कांग्रेस के लिये बन्द किसी मौके की तरह था एवं जिसे भुनाने उसने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। यही कारण था कि बन्द के दौरान नगर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 26 पर आयोजित धरना स्थल पर पार्टी द्वारा स्वयं कालाहाण्डी ज़िला कांग्रेस उपाध्यक्ष रामकुमार जैन, नगर कांग्रेस अध्यक्ष दयासागर साहा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रजनीकान्त पोढ़, कैलाश अग्रवाल, नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष बसुमति बाग, ज्योत्स्ना बगर्ती, विजय दीप, मोती कैवर्त, नगर युंका अध्यक्ष रोहित जैन, छोटू अग्रवाल, केदार सेठी, दयालु नाग तथा विनोद अग्रवाल जैसे पार्टी के तमाम प्रभावशाली नेताओं को उतारा गया था।

Follow us on Google News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top