Report ring desk
बागेश्वर। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। युवक पंतनगर का रहने वाला था। परिजनों के साथ शिखर मूल नारायण मंदिर जा रहा था। इस हादसे में उसके परिजन बालबाल बच गए। एसडीआरएफ की टीम ने शव को रेस्क्यू कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नैनीताल जिला के नगला, पंतनगर निवासी 28 वर्षीय हेमंत राठौर पुत्र राम सिंह राठौर अपने परिजनों के साथ शिखर मूल नारायण मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे। मंदिर से पांच मीटर नीचे हेमंत आकाशीय बिजली की चपेट में आ गये। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। एसडीआरएफ की टीम ने शव को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल मोर्चरी रखवा दिया है।