Report ring desk
ऋषिकेश। ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर सिंगटाली स्थित ताज होटल के एसटीपी प्लांट में अचानक करंट दौड़ गया। इसमें होटल में काम करने वाले 20 साल के युवक की मौत हो गई। युवक का पोस्टमार्टम एम्स में किया गया।
पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के नांद तल्ला निवासी वीर सिंह चौहान का 20 वर्षीय पुत्र रूपेश चौहान टिहरी जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक के होटल ताज में काम करता था। बताया जाता है कि बीते सोमवार को वह ड्यूटी पर गया था। उसकी ड्यूटी एसटीपी प्लांट में थी। युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मंगलवार को एम्स में युवक का पोस्टमार्टम किया गया।

पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार देर शाम सात बजे युवक के शव को गांव ले जाया गया। युवक के पिता ब्यासी स्थित एक एडवेंचर कंपनी में ड्राइवर हैं। करीब तीन साल पहले ही उसने राजकीय इंटर कॉलेज गैंडखाल से 12वीं पास की थी।

