Report ring desk
रामनगर (नैनीताल)। एक सब्जी विक्रेता ने मंगलवार को अपनी बहन पर चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया। और स्वयं ही कोतवाली पहुंच गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार मोहल्ला बंबाघेर हनुमान मंदिर निवासी निजाम सब्जी विक्रेता है वो अपने ही घर के बाहर सब्जी का ठेला लगाता है। निजाम का अपनी बहन शकीना (25) से विवाद चल रहा था । और उस पर कर्ज भी था जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान था । निजाम ने मंगलवार को घर में सो रही बहन शकीना पर चाकू से वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
शकीना को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डाॅक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया । घटना के बाद आरोपी खुद ही कोतवाली पहुंच गया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।


Leave a Comment