Ram singh Bhandari

उत्तराखण्ड का जवान जम्मू कश्मीर मेें शहीद

खबर शेयर करें

Report ring Desk

जम्मू कश्मीर के राजोरी में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में उत्तराखंड के लाल ने शहादत दे दी। वहीं एक अन्य जवान घायल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर बुधवार को पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। गुरुवार को सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ का संयुक्त दल आतंकवादियों की तलाश करते एक तंग रास्ते से गुजर रहा था, उसी समय ऊंचाई पर घात लगाए बैठे आतंकवादियों ने हमला कर दिया, जिसमें उत्तराखंड के सूबेदार राम सिंह भंडारी ेंऔर एक अन्य जवान घायल हो गए। दोनों घायलों को तत्काल सेना के हेल्थ सब सेंटर पहुंचाया गया, जहां सूबेदार राम सिंह ने दम तोड़ दिया। घायल जवान को उधमपुर स्थित कमांड अस्पताल रेफर किया गया है।

शहीद सूबेदार राम सिंह उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के सालाना (बाजवार) गांव के रहने वाले थे। सैन्य प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि घायल होने के बाद भी सूबेदार राम ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक आतंकी मारा गया। गढ़वाल राइफल्स के सूबेदार राम सिंह भंडारी फरवरी 2022 में सेवानिवृत्त होने वाले थे। शहीद का परिवार मेरठ में रहता है।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top