रजत जयंती समारोह प्रधानमंत्री ने 8140 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचे। एफआरआई में आयोजित रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री ने 8140 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने एक स्मारक डाक टिकट जारी किया। पीएम मोदी ने अपना संबोधन गढ़वाली में शुरू किया। पीएम मोदी आज सुबह 11:30 बजे देहरादून पहुंचे जहां उत्तराखंड राज्यपाल, सीएम धामी के साथ ही दूसरे नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुये। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शॉल भेंटकर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया और ऊखीमठ केदार बाबा के शीतकालीन प्रवासस्थल की प्रतिकृति को भेंट की।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरूआत गढ़वाली भाषा से की। उन्होंने कहा ‘दीदी भुल्यो….दाणा सयाणों। आप सभी तैं म्यार नमस्कार।’ प्रधानमंत्री के इस संबोधन ने लोगों में उत्साह और जोश भर दिया। मोदी ने कहा कि आज उत्तराखंड का मन प्रफुल्लित है। उत्तराखण्ड आज विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है। उन्होंने प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह दशक उत्तराखण्ड में तेज विकास का दशक साबित होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, खेल से जुड़े प्रोजेक्ट यहां विकास की यात्रा को आगे बढ़ाएंगे। उत्तराखंड सरकार अब सेब व कीवी के किसानों को डिजिटल अनुदान देना शुरू कर रही है। कहा कि उत्तराखंड आध्यात्मिक जीवन की धड़कन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरा उत्तराखंड से कितना गहरा लगाव है, आप सब जानते हैं। जब मैं यहां आता था तो लोगों की लगन, ललक मुझे प्रेरित करती थी। उसने मुझे सही मायनों में उत्तराखंड की सामर्थ्य से परिचित कराया। ये दशक उत्तराखंड का केवल वाक्य नहीं था, मुझे आप सब पर पूरा भरोसा था। ये उत्तराखंड के उत्कर्ष का कालखंड है। जब उत्तराखंड नया बना था तब चुनौतियां कम नहीं थी। संसाधन सीमित थे, बजट नहीं होता था। ज्यादातर जरूरत केंद्र की मदद से पूरी होती थी। आज तस्वीर बदल चुकी है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज उत्तराखंड जिस ऊंचाई पर हैए उसे देखकर हर उस व्यक्ति का खुश होना स्वाभाविक है, जिन्होंने राज्य के लिए संघर्ष किया था। मुझे इस बात कि खुशी है कि डबल इंजन की भाजपा सरकार उत्तराखंड के सामर्थ्य को नई ऊंचाई देने में जुटी है। मैं रजत जयंती की बधाई देता हूं। उन आंदोलनकारियों को भी श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं, जिन्होने अपने प्राणों का बलिदान दिया।
रजत जयंती समारोह में मौके पर पीएम ने उत्तराखंड को 8260 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। ये परियोजनाएं पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास सहित कई प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ीं हैं। इनमें देहरादून शहर के 23 जोनों में पेयजल आपूर्ति बढ़ाने के लिए अमृत जलापूर्ति परियोजना, पिथौरागढ़ में इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन, सरकारी भवनों में सोलर पावर प्लांट, नैनीताल के हल्द्वानी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड शामिल हैं। उन्होंने 28,000 किसानों के खाते में फसल बीमा योजना की 62 करोड़ रुपये की रकम भी जारी की।

बच्चों और बुजुर्गो से मिले पीएम
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी बच्चों से मिले, उन्हें दुलार किया। बच्चों ने पीएम को गुलाब का फूल भेंट किया। पीएम ने एफआरआई में एक कार्यक्रम के दौरान बुजुर्ग और अन्य लाभार्थियों से संवा भी किया।
विकसित भारत के लक्ष्य के लिए उत्तराखण्ड तैयार- धामी
सीएम धामी ने कहा कि बाबा केदारनाथ, भगवान बदरीनाथ, महासू देवता, गोल्ज्यू देवता समेत सभी देवताओं का स्मरण करता हूं। देश की रक्षा करने वाले वीर जवानों और अमर बलिदान देने वाले राज्य आंदोलनकारियों को याद करता हूं। धामी ने कहा कि पीएम मोदी ने पूरी दुनिया में ये विश्वास जगाया है कि हम किसी से कम नहीं। उत्तराखंड भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य में अपनी भागीदारी करने को तैयार है।







Leave a Comment