अल्मोड़ा। मकरसंक्रांति, उत्तरायणी पर्व पर सेराघाट बीणेस्वर महादेव मंदिर में दो दिवसीय मकरसंक्रांति मेले का शुभारंभ किया गया। सरयू और जैंगन नदी के तट पर प्राचीन बीणेस्वर महादेव मंदिर में हर साल दो दिवसीय मकरसंक्रांति मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के हजारों लोग मेला देखने आते हैं। इस बार भी दो दिवसीय मकरसंक्रांति मेले का शुभारंभ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ।
मेला कमेटी की ओर से इस बार भी मेले के आयोजन के लए शानदार व्यवस्था की गई है। मेले में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम को लोगों ने बहुत पसंद किया। स्थानीय कलाकारों ने मंच में अपने सुमधुर सुरों में गीत गाकर लोगों की खूब वाहवाही लूटी।
मेले को सफल बनाने के लिए विधायक गंगोलीहाट फकीर राम टम्टा, विधायक प्रतिनिधि जे पी चनयाल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जैक बोरा, भगवान सिंह डसीला, नंदाबल्लब पाण्डेय, व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय, पंकज पाण्डेय, राजू डसीला, गोविंद सिंह मेहता, धीरज सिंह डसीला के साथ ही थाना प्रभारी विजय नेगी का विशेष सहयोग रहा।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष हरीश डसीला, सचिव मोहन जोशी, सुंदर मेहता, शिब मंगल पांडे, अनुसूचित जाति भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा अध्यक्ष संतोष कुमार, सुंदर मेहता, पूर्व प्रधान कैलाश चम्मयाल ने मेले में आए गणमान्य लोगों का स्वागत किया।