Uttarakhand DIPR
Turkey

कनाडा से हथियार-निर्यात संबंधी प्रतिबंध हटाने की अपील की तुर्किये ने

Report Ring News

तुर्किये ने कनाडा द्वारा लगाए गए हथियार-निर्यात संबंधी प्रतिबंध और नियंत्रण को लेकर निराशा जतायी है। तुर्किये के वरिष्ठ राजयनिक रह चुके और विदेश मामलों के उप मंत्री अहमद यिल्डिज ने इस बारे में चिंता जाहिर की है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हमारी सरकार अब भी चाहती है कि कनाडा प्रतिबंध हटा ले।

यहां बता दें कि अहमद मंगलवार को इंस्टीट्यूट फॉर पीस एंड डिप्लोमेसी थिंक टैंक द्वारा आयोजित एक मंच में भाषण दे रहे थे। मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद अहमद ने कहा कि कनाडा द्वारा तुर्किये को ड्रोन और अन्य सामग्री निर्यात करने पर लगाया गया प्रतिबंध अपने सहयोगी को खुद की रक्षा करने से रोकना है।

अहमद यिल्डिज ने कहा कि वह प्रतिबंध संबंधी उपायों से निराश हैं। आगे कहा कि कनाडा द्वारा लगाया गया एम्बार्गो काला सागर और भूमध्य सागर की सुरक्षा करने के साथ-साथ नाटो सैन्य गठबंधन के हितों की रक्षा करने के लिए तुर्किये के प्रयासों को भी कमजोर करता है।

गौरतलब है कि तुर्केये की सेना के अक्तूबर 2019 में सीरिया में घुसने के बाद कनाडा ने उसके लिए नए निर्यात परमिट पर रोक लगा दी थी। जबकि 2020 में सबूतों का हवाला देते हुए कनाडा ने रोक को आगे बढ़ाने का फैसला किया। इस तरह की जानकारी मिली थी कि कनाडा की ओर से तुर्किये को दिए गए ड्रोन अजरबैजान द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे थे।
वैसे इस साल जुलाई में नाटो के शिखर सम्मेलन के दौरान कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि कनाडा और तुर्किये के बीच हथियार प्रतिबंध पर बातचीत फिर से शुरू हुई है।

वहीं खबर है कि तुर्किये में मौजूद कनाडा के पूर्व सैन्य दूत ने कहा कि यदि अंकारा नाटो में शामिल होने के लिए स्वीडन की बोली का समर्थन करता है। साथ ही वह भी बताने को तैयार होता है कि कैनेडियन ड्रोनों का कहां इस्तेमाल किया जाएगा तो प्रतिबंध हटाया जा सकता है।

140820240458 1
Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top