Uttarakhand DIPR
311722 8103374 updates 1 e1611730992118

बच्ची के बाईं तरफ थी परेशानी आपरेशन कर दिया दाईं तरफ

खबर शेयर करें

Report ring desk

हल्द्वानी.। बनभूलपुरा के एक व्यक्ति ने एक नर्सिंग होम पर अपनी बेटी के गलत ऑपरेशन करने का आरोप लगाया है। पुलिस को दिये शिकायत पत्र में उसने कहा है कि उनकी बेटी के पेट में बाई जगह हर्निया की दिक्कत थी मगर डॉक्टर ने दाईं तरफ ऑपरेशन कर दिया।इससे उसकी परेशानी बढ़ गयी है।
बनभूलपुरा के इंदिरा नगर निवासी जावेद ने कोतवाली में शिकायत पत्र देकर कहा है कि 21 दिसंबर की रात उनकी 6 साल की बेटी महीदा को पेट में दर्द हुआ । वह दूसरे दिन बेटी को लेकर शहर के एक नर्सिंग होम में पहुंचे। डाॅक्टरों ने अल्ट्रासाउंड और पुरानी रिपोर्ट देखने के बाद बताया कि उनकी बेटी को हर्निया की दिक्कत है। इसके लिए बच्ची का ऑपरेशन होगा। 23 दिसंबर को ऑपरेशन के बाद अगले दिन बच्ची को डिस्चार्ज कर दिया गया।
2 जनवरी को फिर से दर्द उठने पर वह दोबारा अपनी पत्नी संग बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचे । पता चला कि डॉक्टर ने दूसरी तरफ ऑपरेशन कर दिया जबकि दिक्कत बाईं तरफ थी।

gadhi 2
Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top