Report ring desk
हल्द्वानी। कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने व कारोबारियों को राहत न देने के विरोध में व्यापारियों ने मंगलवार को हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगकर एसडीएम कोर्ट पर प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से सीएम तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन भेजकर बाजार खोलने की मांग की।
देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल ने एसडीएम कोर्ट में प्रदर्शन किया। उन्होंने हाथ में कटोरा लेकर सांकेतिक प्रदर्शन कर विरोध जताया। संगठन के प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी ने कहा कि पिछले सवा साल से कारोबार पर कोरोना संक्रमण की मार पड़ रही है। पिछले साल लॉकडाउन की वजह से महीनों तक कारोबार ठप रहा। इस साल फिर कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया। सरकार लगातार कोरोना कर्फ्यू बढ़ाते जा रही है।

ऐसे में कारोबारियों के सामने कटोरा लेकर भीख मांगने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह गया है। व्यापारियों ने कहा कि अगर जल्द सरकार ने बाजार खोलने का निर्णय नहीं लिया तो वह आदेशों की परवाह किए बिना खुद अपने प्रतिष्ठान खोलने को मजबूर हो जाएंगे।
इस दौरान देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के कुमायूं मंडल युवा अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, कॉर्डिनेटर जगमोहन सिंह चिलवाल, जिलाध्यक्ष राकेश बेलवाल, हेमन्त साहू, अजय कृष्ण गोयल, ज़ाकिर हुसैन, सुमित साहू, विनोद जोशी, जतिन अग्रवाल, हर्षित गुप्ता, बैभव गुप्ता, पंकज कश्यप आदि मौजूद रहे।

