हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से तीन नाबालिग खेलते खेलते लापता हो गए। परिवार वालों ने उनकी खोजबीन की लेकिन उनका पता नहीं चला। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई है।
जवाहर नगर बनभूलपुरा निवासी 13 वर्षीय दिपेश आठवीं और 12 वर्षीय रोहित और 12 वर्षीय शेखर सातवीं कक्षा में पढ़ते हैं। परिजनों के मुताबिक तीनों रविवार दोपहर मोहल्ले में खेल रहे थे। इसके बाद दोपहर में तीनों अचानक लापता हो गए। देर शाम तक उनके नहीं लौटने पर पुलिस को सूचना दी । परिजनों ने उनकी खोजबीन की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद परिवार वालों ने बनभूलपुरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस की प्राथमिक जांच में तीनों दोस्त एक साथ सीसीटीवी में देखे गए। फुटेज में रोहित के कंधे पर एक बैग टंगा नजर आया। वह घर से तीन सौ रुपये भी ले गया है।

