- काशीपुर से स्थानांतरित होकर आए सीओ ने संभाला चार्ज
By Naveen Joshi
खटीमा। काशीपुर से स्थानांतरित होकर आए सीओ मनोज कुमार ठाकुर ने खटीमा में चार्ज संभाल लिया है। चार्ज संभालते ही सीओ ने उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे झनकईया चौकी क्षेत्र का जायजा लिया और अधीनस्थों को कानून व्यवस्था में कतई लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी। सीओ ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर पूरी तरह अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता में है।
![नशा बेचने वालों को नहीं बख्शेंगे : सीओ 7 co 1](https://reportring.com/wp-content/uploads/2020/09/co-1.jpg)
नशे की दुकान चलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने ऐसे कुछ इलाकों की लिस्ट भी बनाई, जहां अवैध शराब बनाई और बेची जाती है। इसके अलावा कुछ लोगों पर गुंडा एक्ट और हिस्ट्रीसीटर की कार्रवाई करने की बात भी उन्होंने कही। कोरोना महामारी को लेकर सीओ ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि बिना मास्क घर से बाहर निकलने वालों पर निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सीमा सील होने के बावजूद नेपाल से भारी मात्रा में हो रही तस्करी को लेकर सीओ ने कहा कि इस मामले में एसएसबी के साथ मिलकर काम किया जाएगा। साथ ही जो
![नशा बेचने वालों को नहीं बख्शेंगे : सीओ 8 Hosting sale](https://devbhoomidarshan.in/wp-content/uploads/2025/01/280120250645.avif)
![नशा बेचने वालों को नहीं बख्शेंगे : सीओ 9 Follow us on Google News](http://reportring.com/wp-content/uploads/2024/02/google-news-icons.png)
![नशा बेचने वालों को नहीं बख्शेंगे : सीओ 10 Follow us on WhatsApp Channel](https://reportring.com/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-channel-icon.png)