Report ring desk
हल्द्वानी। यात्रियों को अब दोगुना किराया नहीं देना होगा। शासन ने यात्री वाहनों को 50 फीसदी क्षमता के साथ चलने की शर्त को खत्म कर दिया है। टेंपो, विक्रम, टैक्सी-मैक्सी और बसों में निर्धारित सीट क्षमता के अनुसार ही यात्री बैठाने होंगे।
शासन से जारी आदेश में कहा गया है कि यात्रियों से राज्य परिवहन प्राधिकरण की ओर से तय किराया ही लिया जाएगा। सभी वाहनों में सीटों की क्षमता के अनुसार ही यात्री बैठाने होंगे। वाहनों वाहनों को सैनिटाइज करना होगा। चालक, परिचालक और यात्रियों को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा। अंतरराज्यीय बसों में चलने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग जिला प्रशासन की ओर से की जाएगी। राज्य में आने वाले सभी यात्रियों को स्मार्ट सिटी देहरादून में पंजीकरण कराना होगा।