Report ring desk
देहरादून। उत्तराखंड में भी अब उत्तर प्रदेश की तर्ज पर मदरसों की गतिविधियों का सर्वे किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले में बड़ा बयान देते हुए कहा कि सभी मदरसों पर कड़ी नजर रखते हुए सर्वे की कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने चिंता जताते हुए कहा कि इनको लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं, ऐसे में इनकी जांच बहुत जरूरी हो गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में मदरसों के कामकाज, गतिविधियों को लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं। इन शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है। इसके लिए सभी मदरसों की जांच होगी। यूपी की तर्ज पर सभी मदरसों का सर्वे किया जाएगा। ऐसे में उत्तराखंड में भी मदरसों का सर्वे जरूरी हो गया है। इसके लिए जांच प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मालूम हो कि मदरसों पर सीएम के बयान से पहले भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता एवं उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा है कि कलियर इलाके के कुछ होटलों और ढाबों में ड्रग्स, सेक्स रैकेट और मानव तस्करी हो रही है। लोगों के सहयोग से इनका सफाया किया जाएगा।
उत्तराखंड में वक्फ बोर्ड के अंतर्गत 103 जबकि मदरसा बोर्ड के अधीन 419 मदरसे हैं। इनको सरकारी सहायता मिलती है। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि सर्वे की शुरुआत वक्फ बोर्ड के अधीन संचालित मदरसों से होगी।