अल्मोड़ा। जिले के एक अतिथि शिक्षक ने छात्रा को अगवा कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि छात्रा 12वीं की छात्रा है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर छात्रा को बरामद कर लिया है। छात्रा के बयान के बाद आरोपी के श्खिलाफ अपहरण के साथ पॉक्सो व दुष्कर्म की धाराओं पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र की एक महिला ने एक तहरीर देकर कहा था कि उसकी 17 वर्षीय बेटी मंगलवार को स्टेशनरी खरीदने बाजार गई थी। लेकिन वह वापस नहीं लौटी। लोगों से पता चला कि उसकी बेटी को रायपुर, जसपुर ऊद्यमसिंह नगर निवासी अतिथि शिक्षक कमालुद्दीन के साथ बाइक में बैठा देखा गया था।
बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक पूर्व में छात्रा के स्कूल में ही अतिथि शिक्षक था। एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक कमालुद्दीन के खिलाफ अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर छात्रा की खोजबीन की। राम में ग्रामीणो ंने आरोपी को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी को बुधवार को पॉक्सो और अपहरण के मामले में न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।