Uttarakhand DIPR
Report Ring
jour

कालाहाण्डी के समग्र विकास में पत्रकारों की भूमिका सर्वोपरि

By Suresh Agrawal, Kesinga, Odisha

गत सदी के 70 और अस्सी वाले दशकों में कालाहाण्डी की समस्याओं को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पटल पर पहुंचा ज़िले की विकासधारा को आगे बढ़ाने में पत्रकारों की भूमिका अहम रही है एवं आगे भी महत्वपूर्ण रहेगी। उक्त विचार राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर भवानीपटना स्थित होटल आम्रपाली क्लासिक कॉन्फ्रेंस हॉल में ओड़िशा पत्रकार यूनियन (ओयूजे) के तत्वावधान में आयोजित महती सभा में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुये पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस समिति सचिव भक्तचरण दास ने व्यक्त किया।

jour1

उन्होंने कहा -यदि ज़िले के विकास सम्बन्धी कोई पुस्तक लिखी जाये, तो उसमें उसमें पत्रकारों की भूमिका निश्चित तौर पर स्वर्णाक्षरों में लिपिबद्ध होकर रहेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालाहाण्डी ज़िलास्तरीय संघ अध्यक्ष कम्बुपानी मिश्र ने की एवं इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अंशुमान पात्र, मनमोहन प्रधान तथा विकास षडंगी को श्रेष्ठ पत्रकार के तौर पर सम्मानित किया गया। इनके अलावा पत्रकार राजकुमार सिंहदेव, मनोरंजन रथ, कैलाश साहू तथा साउल मंगराज को भी बतौर कोरोना योद्धा सम्मान प्रदान किया गया।

jour2
कार्यक्रम में मुख्यवक्ता पत्रकार देवेन्द्र बिशी के अलावा सम्मानित अतिथि शान्तनु कुमार बेहेरा, विजय द्विवेदी, प्रदेश सचिव ओयूजे इंगित कुमार पंडा ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव संतोष कुमार सिंहदेव की भूमिका प्रशंसनीय रही। अतिथि परिचय हेमन्त कुमार साहू द्वारा प्रदान किया गया, जबकि स्वागत भाषण एवं धन्यवाद ज्ञापन की औपचारिकता क्रमशः कार्यकारी अध्यक्ष बिरंची नारायण जाल तथा ज़िला ओयूजे उपाध्यक्ष लिंगराज मिश्र द्वारा पूरी की गयी।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top