नई दिल्ली। असम में एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया। असम के होजाई जिले में हाथियों का एक झुंड सायरंग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया जिससे आठ हाथियों की मौत हो गई और एक हाथी घायल हो गया। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (एनएफआर) के प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना में ट्रेन के पांच डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए हालांकि यात्रियों को कोई चोट नहीं आई।
नगांव के संभागीय वन अधिकारी सुहाश कदम ने को बताया कि यह घटना होजाई जिले के चांगजुराई क्षेत्र में हुई। घटना तडक़े सुबह करीब सवा 2 बजे हुई। कदम और वन विभाग के अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचें। उन्होंने बताया कि प्रभावित जमुनामुख-कामपुर खंड से गुजरने वाली ट्रेनों को अप लाइन से गुजारा जा रहा है और रेल यातायात की बहाली का काम जारी है। सायरंग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस मिजोरम के सायरंग को दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से जोड़ती है।
वन और रेलवे अधिकारी फिलहाल मौके पर मिलकर ट्रैक साफ करने का काम कर रहे हैं। इस सेक्शन से ट्रेनों की आवाजाही अभी भी बंद है। इस घटना से असम में ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं।







Leave a Comment