corona e1619884411239

COVID – 19 में मदद के लिए काम की खबर

Report ring desk

हल्द्वानी। यदि आप कोरोना महामारी दौर में किसी की मदद करना चाहते हैं तो यह खबर आपके के लिए काम की है। कोविड अस्पताल, ऑक्सीजन, ब्लड कहां मिलेगा इसकी जानकारी देकर आप दूसरों की जान बचा सकते हैं। लोगों को इधर उधर भटकने से बचा सकते हैं।

हल्द्वानी के कोविड अस्पताल
डा सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी, बांबे हॉस्पिटल, बृजलाल हॉस्पिटल, सेंट्रल हॉस्पिटल, कल्याण हॉस्पिटल, नीलकंठ हॉस्पिटल , साईं हॉस्पिटल , विवेकानंद हॉस्पिटल , मां जगदंबा हॉस्पिटल, ऊषा बहुगुणा अल्फा हेल्थ ।

ऑक्सीजन यहां मिलेगी

नैनीताल जिले में ऑक्सीजन सिलिंडर अग्रवाल एजेंसी हल्द्वानी, चिराग एजेंसी कोटाबाग से प्राप्त किए जा सकते हैं। सिलेंडर के लिए आपको मरीज की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट, आधार कार्ड और डॉक्टर का पर्चा साथ ले जाना होगा। अग्रवाल एजेंसी के लिए 9837377666 पर संपर्क कर सकते हैं जबकि चिराग एजेंसी कोटाबाग के लिए 9837649256 पर।

ब्लड बैंक की सुविधा
ब्लड की सुविधा बेस अस्पताल हल्द्वानी, डा सुशीला तिवारी अस्पताल और बालकिशन देवकी जोशी चैरिटेबल ब्लड बैंक में है।

यह भी पढ़ें

दूसरे राज्यों के लिए बसों का संचालन रोक सकता है उत्तराखंड
Follow us on Google News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top