नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परिणाम के अनुसार, 24,000 से अधिक उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए और 1.16 लाख से अधिक ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। लगभग 87.98 प्रतिशत छात्र बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, जो पिछले वर्ष से 0.65 प्रतिशत अधिक है। 1.22 लाख से अधिक छात्रों को कंपार्टमेंट में रखा गया है, जो पिछले साल से मामूली कमी है। इस साल 12वीं कक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.98 प्रतिशत रहा, जबकि पिछले साल यह 87.33 प्रतिशत बच्चे सफल हुए थे।
सीबीएसई 12वीं में इस बार लड़कियों का पासिंग प्रतिशत लडक़ों बेहतर रहा है। बार लडक़ों के मुकाबले 6.40 फीसदी लड़कियां ज्यादा पास हुई हैं, वहीं सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट प्रेस रिलीज के मुताबिक, इस बार केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्यादा पासिंग प्रतिशत रहा है। यहां 12वीं में पास होने वाले स्टूडेंट्स का प्रतिशत 99.91 फीसदी दर्ज किया गया है। इस बार सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में कुल 17,00,041 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। सीबीएसई बोर्ड 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए देशभर में कुल 7126 केंद्र बनाए गए थे।