Report ring desk
नई दिल्ली। दिल्ली के उमराव सिंह ज्वैलर्स में सबसे बड़ी 25 करोड़ की चोरी की गुत्थी सुलझ गई है। चोरी के आरोपी लोकेश श्रीवास को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से गिरफ्तार कर उससे 18.5 किलो सोने व हीरे के आभूषण बरामद किए गए हैं और 12.50 लाख रुपए की नकद राशि भी बरामद की गई है। दिल्ली पुलिस ने छत्तीसगढ़ व आंध्र प्रदेश पुलिस के साथ साझा अभियान में आरोपी लोकेश को बिलासपुर के स्मृति नगर थाना क्षेत्र में दबोचा। पुलिस का कहना है कि लोकेश ने अकेले ही इस सबसे बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। दिल्ïली के उमराव सिंह ज्वेलर्स में वारदात के दौरान लेाकेश श्रीवास 20 घंटे भूखा रहा था। चोरी के दौरान उसने कोल्ड ड्रिंक पीकर 20 घंटे निकाले। आरोपी लोकेश वारदात करने से पहले पूरी तरह रेकी करता है और लोगों से पूरी जानकारी लेता है।
दिल्ली के उमराव सिंह ज्वेलरी शोरूम में उसने सबसे बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उसने शो रूम से सोने और हीरे के 25 करोड़ के गहने चुरा लिए थे। 24 सितम्बर की रात को शो रूम में चोरी हुई थी, चोर चौथी मंजिल का ताला तोड़कर दुकान में घुसा था, फिर उसने स्ट्रांग रूम की दीवार काटी थी। शो रूम के मालिक संजीव जैन ने बताया था कि वे 24 सितम्बर रात 8 बजे दुकान बंद करके गए थे। सोमवार को मार्केट बंद रहता है। 26 सितम्बर को सुबह साढ़े दस बजे जब वे शो रूम में गए तो हर तरफ धूल थी। देखने पर पता चला कि शो रूम में रखे सारे गहने गायब हैं।

देश भर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला हाईप्रोफाइल चोर लोकेश श्रीवास उर्फ गोलू का चोरी करने का तरीका भी अनोखा है। वह आराम से वारदात को अंजाम देता है। चोरी की वारदात करने से पहले वह घंटों भूखा रहता है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तेलंगाना में इसने जो 40 किलो सोना चुराया था उस दौरान वह वहां इमारत में 24 घंटे भूखा रहा था। वह तसल्ली के कई घंटों तक वारदात को अंजाम देता है। वह घटनास्थल पर किसी तरह के सबूत छोड़कर नहीं जाता है।

