मुख्य विकास अधिकारी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
Report ring Desk
अल्मोड़ा, जागेश्वर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जागेश्वर धाम में इस वर्ष मुख्य योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह ने सोमवार को जागेश्वर धाम पहुंचकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस यानी 21 जून को जागेश्वर में होने वाले योग कार्यक्रम के सिलसिले में मुख्य योग कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह ने निर्देश दिए कि इस वर्ष जागेश्वर में मुख्य योग कार्यक्रम आयोजित किया जाना है, इसलिए सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएं। उन्होंने जिला पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम से पूर्व समुचित साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। साथ ही लाइट, साउंड सिस्टम तथा योग करने हेतु आवश्यक सामग्री की व्यवस्था भी समय कर ली जाए।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया तथा उपाध्यक्ष जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति नवीन भट्ट समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

