देहरादून। राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिमालय निनाद उत्सव-2025 में भाग लिया। हिमालयन संस्कृति केंद्र में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम ने कलाकारों का उत्साहवद्र्र्धन करते हुए बुजुर्ग कलाकारों, लेखकों की पेंशन में बढ़ोत्तरी करने की घोषणा की। इस अवसर पर पद््म विभूषण प्राप्त सुप्रसिद्ध नृत्यांगना सोनल मानसिंह को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सीएम धामी ने बुजुर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर ऐसे कलाकारों और लेखकों को मासिक पेंशन में वृद्धि करने की घोषणा की जिन्होंने अपना पूरा जीवन कला एवं संस्कृति तथा साहित्य की साधना में लगा दिया। लेकिन वृद्धावस्था व खराब स्वास्थ्य के चलते वो अपने जीविकोपार्जन में असमर्थ हो गए हैं। उनको दी जाने वाली मासिक पेंशन में 3,000 रुपए की वृद्धि करते हुए 6,000 रुपए मासिक करने की घोषणा की है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने संस्कृति विभाग के तहत सूचीबद्ध सांस्कृतिक दलों के कलाकारों का मानदेय और अन्य व्यवस्थाएं भारत सरकार के उपक्रम नॉर्थ जोन कल्चरल सेंटर की तर्ज पर दिए जाने की घोषणा की। इसके साथ ही प्रदेश के समस्त जनपद स्तर पर प्रेक्षागृह का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण एवं प्रदर्शन के लिए प्रदेश में एक राज्य स्तरीय संग्रहालय और कुमाऊं एवं गढ़वाल मंडल में एक-एक मंडल स्तरीय संग्रहालय का निर्माण किए जाने की भी घोषणा की है।







Leave a Comment