invest uttarakhand

जन्मदिन मना कर लौट रहे दोस्तों की कार पलटी, दो की मौत व तीन घायल

Report ring desk 

चोरगलिया। जन्मदिन मनाकर लौट रहे युवकों की कार रविवार देर रात शक्तिफार्म से सिडकुल को जाने वाली रोड पर जेल कैंप पुल के पास डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में दो युवकों की की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए।

घटना रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे की है। पांचों युवक ऊधमसिंह नगर जिले के शक्तिफार्म इलाके में जन्मदिन मनाने के बाद कार से लौट रहे थे। जेल कैंप पुल के पास कार पलट गई। कार सवार 21 वर्षीय सतीश आर्य पुत्र कृष्ण राम आर्य और 24 वर्षीय राकेश उर्फ सोनू सिंह पुत्र हरदयाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 20 वर्षीय राहुल आर्य पुत्र लीला आर्य, 20 वर्षीय भरत रावत पुत्र माधव सिंह रावत, 20 वर्षीय लकी आर्य पुत्र खड़क राम को सितारगंज सरकारी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद भरत को रेफर कर दिया गया। लकी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

राहुल, भरत, सतीश और लकी ग्राम पंचायत तल्ला पचौनिया नयागांव कटान, चोरगलिया में रहते हैं। राकेश उर्फ सोनू उत्तर प्रदेश में कटहरा टाल बरेली जिले का रहने वाला है। वर्तमान में वह भी तल्ला पचौनिया चोरगलिया में रह रहा था। सतीश दिल्ली में जॉब करता था। वह करीब एक माह पहले ही घर लौटा था।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top