Report ring desk
नैनीताल। नैनी झील में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की शिनाख्त कृष्णापुर निवासी कमला देवी ( 35 )के रूप में हुई है। मृतका के पति हाईकोर्ट में माली पद पर कार्यरत हैं।उनकी तीन बेटियों में सबसे छोटी बेटी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दिल्ली में पीएम मोदी के साथ योग किया था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह माँ नयना देवी मंदिर के समीप झील में एक महिला को देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस महिला को अस्पताल ले गयी तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।
मृतका की शिनाख्त कृष्णापुर निवासी कमला देवी (35) के रूप में हुई । बताया जा रहा है कमला पिछले लंबे समय से स्वास्थ्य कारणों से परेशान चल रही थी । उनकी तीन बेटियां हैं मां का शव देख तीनों बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मृतका के पति किशन गिरी हाईकोर्ट में माली के पद पर कार्यरत हैं।

बताया जाता है कि बुधवार को मृतका कमला अपने दो बच्चों के साथ दवा लेने बाजार गयी थी बच्चों को उसने घर को भेज दिया और खुद वह घर नहीं गयी। बता दें कि मृतका की सबसे छोटी बेटी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने गई थी।

