Uttarakhand DIPR
goljyu1

दस दिवसीय गोलज्यू महोत्सव का शुभारंभ

Report ring Desk

चम्पावत। भव्य झांकी व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ जनपद में दस दिवसीय गोलज्यू महोत्सव शुरू हो गया है। अल्मोड़ा के सांसद अजय टमटा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और मनमोहक लोक नृत्य पेश किए। साथ ही सूचना विभाग में पंजीकृत जय भूमसेन थारू उत्थान समिति बनबसा व जय गोल्ज्यू जन्म भूमि सांस्कृतिक केंद्र चंपावत द्वारा मनमोहक व आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। इस अवसर पर सांसद टम्टा ने कहा कि गोरल महोत्सव के आयोजन को हमारी संस्कृति को संरक्षण के साथ ही पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

goljyu2

इस भव्य आयोजन से लोगों को अपनी विभिन्न प्रकार की परंपरा व संस्कृति देखने का भी अवसर मिलेगा। साथ ही लोगों व स्कूली बच्चों को अपनी प्रतिभाओं को निखारने हेतु एक मंच मलेगा। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष विजय वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने दस दिवशीय मेले के आयोजन की जानकारी देते हुए सभी से इसे सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सहयोग की अपील की। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल माहरा, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, समस्त पालिका सभासद, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता श्याम नारायण पांडे, नरेन्द्र लडवाल, जनप्रतिनिधि,नगर अध्यक्ष भाजपा कैलाश अधिकारी, वरिष्ठ जन, गणमान्य नागरिक व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

goljyu3

140820240458 1
Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top