Report Ring desk
हल्द्वानी। कोतवाली के ठीक पीछे नशे के खिलाफ आनंदबाग वार्ड की महिलाएं सड़क पर धरने पर बैठ गयी। महिलाओं का कहना था कि नशेड़ियों से वार्ड में अराजकता का माहौल पैदा हो गया है। पुलिस नशा बेचने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। इससे अवैध धंधा कर रहे लोगों के हौसले बुलंद हैं। महिलाओं ने पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी कर रोष जताया।
आनंदबाग वार्ड में पिछले कई दिनों से नशेड़ियों ने आतंक बना है। हाल में दुकानदार से मारपीट करने के साथ नशेड़ियों के दो गुट सड़क में भीड़ गए थे। नशे के कारोबार के खिलाफ रविवार दोपहर स्थानीय महिलाएं पार्षद संग सड़क पर धरने पर बैठ गई।
उन्होंने तस्करों के अलावा पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की। उनका कहना था कि युवा पीढ़ी से लेकर स्कूल जाने वाले बच्चे भी नशे की जद में आ रहे हैं। शाम के वक्त अराजक तत्वों का मोहल्ले में जमावड़ा लग जाता है। जिस वजह से महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। वहीं, पार्षद रवि जोशी ने बताया कि जल्द तस्करों व नशेड़ियों का आतंक खत्म नहीं हुआ तो कोतवाली में धरना दिया जाएगा।