न्यूज़

एक के पेट में किया बल्लम से वार, आंतें बाहर निकली

मझोला में दो पक्षों में खूनी संघर्ष
By Naveen Joshi 

खटीमा। सीमावर्ती गांव मझोला में रविवार रात दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों ने धारदार हथियारों से एक-दूसरे पर हमला किया, जिसमें दोनों पक्षों के दो लोग घायल हो गए, इसमें से एक व्यक्ति पेट में बल्लम लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची सत्रहमील चौकी पुलिस ने दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां से बल्लम लगे व्यक्ति को बरेली रेफर कर दिया गया है।

बताया जाता है कि मझोला निवासी एक व्यक्ति की बकरी को कुत्ते ने काट लिया, जिसे उसने पड़ोस में रहने वाले अरुण को दो हजार रुपये में बेच दिया, तब से वह अरुण से रुपयों की मांग करता आ रहा है। रविवार शाम रुपयों को लेकर बातचीत शुरू हुई, जो बढ़ते-बढ़ते देर रात करीब साढ़े दस बजे मारपीट में तब्दील हो गई।

इसके बाद दोनों के परिवार आमने-सामने आ गए और धारदार हाथियारों कांता, बल्लम से एक-दूसरे पर हमला करने लगे। इस बीच बल्लम पेट में लगने से अरुण गंभीर रूप से घायल हो गया, उसकी आंतें बाहर आ गईं, जबकि कांता लगने से उसका पड़ोसी भी घायल हो गया। इसके बाद सत्रहमील पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र प्रताप बिष्ट दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को नागरिक चिकित्सालय खटीमा पहुंचाया, जहां अरुण की हालत गंभीर होने पर उसे बरेली स्थित निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उधर, अरुण की पत्नी सुमन ने चार नामजद और कुछ अन्य महिलाओं के खिलाफ उसके पति, देवर और उस पर धारदार हथियारों से हमला करने एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को सौंपी है। खबर लिखे जाने तक दूसरे पक्ष की ओर से कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *