Report ring desk
हरिद्वार। तीर्थनगर हरिद्वार में गुरुवार साधु की हत्या से सनसनी फैल गयी। शव को बुरी तरह पत्थरों से कुचला था। घटना बुधवार देर रात की बतायी जाती है।
भूपतवाला स्थित सप्त सरोवर मार्ग पर त्रिदंड़ी सेवा आश्रम के पास एक साधु का शव लोगों ने सुबह देखा। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। फिलहाल साधु की शिनाख्त नहीं हो पायी है।