Report ring desk
रामनगर। कुमाऊंनी के वरिष्ठ साहित्यकार, दुधबोलि पत्रिका के सम्पादक मथुरा दत्त मठपाल का निधन हो गया। उन्होंने रविवार सुबह साढ़े सात बजे अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार थे। कुमाऊंनी भाषा में योगदान के लिए 2015 में उन्हें साहित्य अकादमी से पुरस्कार भी मिला था। इसके अलावा अन्य पुरस्कार भी मिले थे।
29 जून 1941 को अल्मोड़ा जिले के नौला भिकियासैण में जन्मे मथुरादत्त मठपाल शिक्षाविभाग से सेवानिवृति होने के बाद परिवार के साथ रामनगर के पंपापुरी में रह रहे थे। वर्ष 2000 में दुदबोलि नाम से कुमाऊंनी पत्रिका का प्रकाशन कर रहे थे। उनके निधन पर साहित्य प्रेमियों और सामाजिक संगठनों ने शोक जताया है।