Report ring desk
नई दिल्ली। ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांगे्रस (एआईयूटीसी) के तत्वाधान में बुधवार को विश्व ओजोन दिवस मनाया गया। इस दौरान एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के राष्ट्रीय मानद महासचिव डॉ. सैयद अहमद खां ने कहा कि मानवता के प्रति संवेदना रखने वाले हर व्यक्ति को ओजोन के प्रति गंभीर होना जरूरी है, क्योंकि जिस रफ्तार से प्रकृति से छेड़छाड़ और प्रदूषण अनियंत्रित हो रहा है उसके कारण ओजोन की प्राकृतिक चादर कमजोर हो रही है।
उन्होंने का कि 16 सितंबर 1987 को यूएनओ ने इस दिन को विश्व ओजोन दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया था ताकि दुनिया जागरुक हो। मानव हित में प्राकृतिक सुन्दरता बनाये रखी जाए। मौसम भी सामान्य रहे, बढ़ती गर्मी रोकी जा सके और शरीर का इम्युनिटी सिस्टम भी मजबूत किया जा सके। गोष्ठी में डॉ. डी आर सिंह, डॉ. सत्यदेव, डॉ. अलताफ अहमद आदि ने भी संबोधित किया।