Report ring desk
पिथौरागढ़। सफेद दाग की दवा इजाद करने वाले रक्षा जैव ऊर्जा अनुसंधान संस्थान (डीआरडीओ) के साइंटिस्ट डॉ. हेमंत कुमार पांडेय को ‘साइंटिस्ट ऑफ द ईयर’ अवार्ड से नवाजा गया है। उन्हें यह अवार्ड रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रदान किया। डॉ. पांडेय पिछले 25 साल से जड़ी -बूटियों पर शोध कर रहे हैं।
डॉ. हेमंत कुमार की बनाई सफेद दाग की दवा ल्यूकोस्किन आयुर्वेदिक दवा है और इसको हिमालय क्षेत्र में 10 हजार फुट की ऊंचाई पर पाए जाने वाले औषधीय पौधे विषनाग से तैयार किया गया है। यह दवा खाने और लगाने दोनों स्वरूप में मौजूद है। उनके अनुसार इस दवा के आयुर्वेदिक फामरूले को डीआरडीओ ने एक निजी कंपनी एमिल फार्मास्युटिकल को स्थानांतरित किया, जो इसे बाजार में बेच रही है।