ऋषिकेश। नहाते समय गंगा में भाई को डूबते देख दो बहनों ने जान की बाजी लगा दी। उन्होंने भाई को बचा लिया मगर खुद तेज बहाव में बह गई। उन बच्चियों की उम्र 13 और 15 साल बताई जाती है। दोनों बहनों की तलाश में पुलिस और एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया है।
जानकारी के अनुसार रायवाला थाना स्थित हरिपुर कला गली नंबर 3 भीमसेन आश्रम में अनिल कुमार किराए पर रहते हैं, अनिल कुमार के तीन बच्चे हैं, तीनों सोमवार को हरिपुर कला क्षेत्र में ही गंगा में नहाने गए थे।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में महिलाओं की चेन झपटने वाला निकाला पूर्व फौजी, 800 सीसीटीवी खंगालने पर आया पकड़ में
बताया जा रहा है कि नहाते समय अनिल कुमार का बेटा सूरज पानी के बहाव के साथ बहने लगा, सूरज ने मदद के लिए बहनों को आवाज लगाई। दोनों बहनें भी मदद के लिए आगे बढ़ीं और गंगा में उतरकर किसी तरह भाई को धक्का देकर किनारे कर दिया। इस दौरान वह खुद किनारे नहीं आ पाईं, दोनों गंगा के तेज बहाव में बह गईं।
यह भी पढ़ें:भूस्खलन के मलबे में दबकर कलेक्ट्रेट कर्मी की मौत, नंदा अष्टमी में शामिल होने गए थे मुनस्यारी
बच्चों के माता-पिता आश्रम के पास ही काम करते हैं, दोनों सोमवार को काम पर गए हुए थे। एसडीआरएफ की टीम बच्चियों की तलाश में जुटी है। दोनों लापता बहनों में साक्षी की उम्र 15 साल और वैश्वी की उम्र 13 साल है।