Report ring desk
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर टाटानगर से विशेष ऑक्सीजन एक्सप्रेस मंगलवार को हर्रावाला रेलवे स्टेशन पहुंची। ऑक्सीजन गैस एम्स ऋषिकेश समेत विभिन्न स्थानों पर बनाए जा रहे गए गोदामों में स्टोर की जाएगी। यहां से अस्पतालों के लिए आपूर्ति की जाएगी।
प्रदेश को केंद्र सरकार की ओर मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की मिल गई है। ऑक्सीजन के आवंटन के लिए जिलेवार ब्योरा तैयार किया गया है।
मांग और जरूरत के हिसाब से ऑक्सीजन का आवंटन किया जाएगा। इसके अलावा कई जगहों पर नए ऑक्सीजन प्लांट लगाने के साथ ही मौजूदा ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन की आपूर्ति कराई जा रही है।