Report ring desk
हल्द्वानी। हैड़ाखान मार्ग पर सिमलिया बैंड के पास बुधवार रात पिकप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे में कार गहरी खाई में गिर गयी। इसमें एक की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
गुरुवार सुबह पिकप के खाई में गिरने की सूचना पर राजस्व और मुक्तेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची। राहत एवं बचाव कार्य कर मृतक व घायल को खाई से निकाला।
बताया जाता है कि बुधवार की रात एक पिकप हैड़ाखान-सिमलिया बैंड के पास गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में विक्रम राम पुत्र नारायण राम निवासी परेवा चंपावत की मौके पर मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल नरेंद्र सिंह पुत्र चंचल सिंह निवासी परेवा चंपावत को बेस अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया है।

