सीएम धामी समेत सभी मंत्रियों ने चौपालों में जाकर सुनी मन की बात
Report ring Desk
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आज उत्तराखण्ड में ग्राम चौपालों का आयोजन किया जा रहा है। इसी अभियान के तहत मुख्यमंत्री धामी ने मसूरी विस में डाकरा बूथ में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात सुनी। इसके साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डोईवाला में, प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार राजपुर रोड के एमकेपी कैंपस में पूर्व पीएम वाजपेयी के जन्म दिवस एवं सुशासन कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रदेश सरकार के मंत्री और शासन, विभागों और जिलों के अधिकारियों ने गांवों में जाकर चौपाल लगाई।
मालूम हो कि भाजपा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती बूथ स्तर पर मना रही है। भाजपा के सभी कार्यकर्ता पीएम की मन की बात भी सुन रहे हैं। कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत कोटद्वार माल गोदाम रोड में, प्रेमचंद अग्रवाल डोईवाला के लच्छीवाला में, सुबोध उनियाल ऋषिकेश के गांधी ग्राम में, गणेश जोशी राजपुर रोड के आंबेडकर नगर में, रेखा आर्य रायपुर के तपोवन स्थित बूथ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
वहीं केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट हल्द्वानी में, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ज्वालापुर के सोलपुर में, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ऋषिकेश छिद्दरवाला में, सांसद अजय टम्टा अल्मोड़ा के दुआलखौला में, सांसद माला राज्यलक्ष्मी मसूरी गोविंदनगर सोसाइटी में, नरेश बंसल विकासनगर में व कल्पना सैनी ऋषिकेश तिलक नगर के कार्यक्रम में भाग लिया।

इसके साथ ही प्रदेश के गांव गांव में जाकर अधिकारियों ने चौपाल लगाई और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मन की बात भी सुनी।

