काशीपुर। सूर्या रोशनी लिमिटेड काशीपुर में हाइड्रोजन सिलेंडर फटने से बृहस्पतिवार सुबह प्लांट में ब्लास्ट हो गया। हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई है, जबकि जबकि 10 अन्य घायल बताए जा रहे है। हादसे से प्लांट में हड़कंप मच गया। सारे स्टाफ की छुट्टी करके बसों से वापस भेज दिया गया। प्लांट के अंदर जाने से सभी को रोका जा रहा है। पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।
यह भी पढ़ें:डाक बांटने जा रहे युवक पर भालू ने किया हमला, खाई में गिरने से युवक की मौत
उत्तराखंड के काशीपुर स्थित सूर्या फैक्ट्री में हाइड्रोजन गैस सिलेंडर फटने से एक श्रमिक की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूर्या फैक्ट्री में रोज की तरह काम चल रहा था। इसी दौरान 11 बजे के लगभग फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ। धमाका होते ही फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों में भी अफरातफरी मच गई। आनन फानन में फैक्ट्री को खाली करा लिया गया। साथ ही पूरे परिसर को सील कर दिया गया है।


Leave a Comment