Report ring desk
रुड़की । बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े एक सेवानिवृत्त कर्मचारी से एक लाख रुपये लूट लिए। सूचना मिलने पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश की मगर मगर बदमाशों का पता नहीं चल पाया। पुलिस बैंक परिसर और घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
सहारनपुर की देवलोक कॉलोनी निवासी नरेंद्र कुमार सिविल कोर्ट से सेवानिवृत्त हैं। मंगलवार की दोपहर वह सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक से रुपये निकालने आए थे। उन्होंने बैंक से एक लाख रुपये निकाले। इसके बाद वह बैंक से पैदल ही रोडवेज बस स्टैंड की तरफ जा रहे थे। वह बैंक से कुछ दूरी पर पहुंचे ही थे तो बाइक पर सवार दो बदमाश झपट्टा मारकर उनके हाथ से रुपयों का बैग छीनकर फरार हो गए।

उनके शोर मचाने पर वहां लोगों की भीड़ जुट गयी। सूचना पर कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे । पुलिस ने बैंक परिसर और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

