– पहले दिन करीब एक करोड़ से अधिक लोगों के संगम में डुबकी लगाने की उम्मीद
-हर हर गंगे और हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा संगम
प्रयागराज। पौष पूर्णिमा के साथ ही आज से महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। पहले दिन करीब एक करोड़ से अधिक लोगों के संगम में डुबकी लगाने की उम्मीद है। हर घंटे संगम में दो लाख लोग स्नान कर रहे हैं। श्रद्धालु आज से 45 दिनों का कल्पवास शुरू करेंगे। संगम नोज के साथ करीब 12 किलोमीटर में फैले क्षेत्र में स्नान घाट बनाए गए हैं। संगम आने वाले सभी रास्तों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। समूचा संगम हर हर गंगे और हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा है।
आस्था का महापर्व महाकुंभ आज पौष पूर्णिमा स्नान से प्रारंभ हो चुका है। देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच चुके हैं। आज सुबह 5 बजे से ही श्रद्धालुओं का संगम में डुबकी लगाना जारी है। महाकुंभ में लोगों की भीड़ की देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। कुंभ मेले में लगभग 60 हजार जवान सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था में पैरा मिलिट्री सहित कमांडों भी जगह-जगह तैनात किए गए हैं। महाकुंभ में वाहनों की एंट्री पर बैन है। श्रद्धालु इसके चलते 10 से 12 किलोमीटर पैदल चलकर संगम पहुंच रहे हैं।
यहां सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी श्रद्धालु भी काफी संख्या में आए हैं। विदेशी भी उसी आस्था के साथ डुबकी लगा रहे हैं। महाकुंभ में 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के प्रयागराज आने का अनुमान है, जो गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में अमृत स्ïनान करेंगे। लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम तट पर कल्पवास करेंगे। यह आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा।