Report ring Desk
मुनस्यारी (पिथौराढ़)। जनपद पिथौरागढ़ के मुनस्यारी स्थित ग्राम सैणराथी में भारी बारिश के कारण 300 मीटर लंबी व 3 मीटर चौड़ी दरारें पड़ गई हैं। इससे 80 परिवारों वाला सैणराथी गांव आपदा की जद में आ गया है। प्रशासन ने सुरक्षा और अनहोनी की आशंका के चलते 13 परिवारों के 80 लोगों को शिफ्ट कर दिया है। साथ ही गांव के अन्य परिवारों को शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। जिला प्रशासन ने आपदा का जायजा लेने के लिए भू-वैज्ञानिकों की टीम सर्वे के लिए भेजी है।
पिछले दिनों सैणराथी गांव में भारी बारिश बारिश से जगह-जगह भूस्खलन हो गया। इसी बीच बुधवार को गांव के ठीक ऊपर जमीन में 300 मीटर लंबी व एक मीटर चौड़ी दरार पड़ गई। इससे गांव का खतरा कई गुना बढ़ गया है। जमीन दरकने से पूरे गांव पर आपदा का खतरा मंडरा रहा है। जमीन में दरार पडऩे से ग्रामीणों में दहशत है। राजस्व टीम को गांव में भेज कर हालात का जायजा लिया गया है। आपदा को देखने के लिए भू-वैज्ञानिकों की टीम भी भेजी जा रही है। जमीन फटने के कारण कई मकानों पर खतरा मंडराने लगा है। खतरे को देखते हुए 80 से ज्यादा ग्रामीणों को यहां से शिफ्ट किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव की जमीन धीरे-धीरे नदी की ओर खिसकने लगी है।