house2

बस के अंदर होटल, देखा कभी !

By Anil Azad Pandey,China

क्या कभी आपने किसी बस/वैन के अंदर वो सारी सुविधाएं देखी हैं, जो कि किसी होटल के एक कमरे में हो सकती हैं। शायद नहीं, लेकिन चीन में आए दिन हम कुछ न कुछ नया प्रयोग देखते रहते हैं। इसी तरह हूबेई प्रांत के स्यांगयांग शहर के पर्यावरण व विकास क्षेत्र में वैन को होटल के कमरे के रूप में तैयार किया गया है। इस वैन के अंदर सोने के लिए डबल बेड लगा है। साथ ही वॉशरूम, सोफा, वॉश बेसन के अलावा टीवी, वाइ-फाइ व एसी आदि सुविधाएं मौजूद हैं।

house1

अब आप यह सोच रहे होंगे कि इसका किराया कितना होगा। तो आपको बता दें कि इस वैन में एक रात ठहरने के लिए तीन सौ युआन यानी कि करीब तीन हज़ार रुपए देने होते हैं।

 

house
उक्त वैन के प्रबंधक ने सीएमएजी को बताया कि इस वैन को बनाने व होटल के कमरे की शक्ल देने में करीब तीस लाख रुपए खर्च हुए हैं। स्थानीय सरकार की पहल पर यहां के विशेष पार्क में अभी तीन वैन स्थापित की गयी हैं। यहां पर आकर कोई भी पर्यटक होटल की तरह रह सकता है। हालांकि अभी ये वैन एक ही जगह पर खड़ी हैं, लेकिन बाद में इनमें इधर-उधर चलाया भी जा सकेगा।

साभार- चाइना मीडिया ग्रुप

Follow us on Google News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top