– जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम को भेजा पत्र
– जल्द से जल्द ताला खुलवाने और नए भवन का काम शुरू करवाने की मांग की
अल्मोड़ा। कई दिनों से बंद पड़े कनारीछीना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का ताला खुलवाने और एक साल से बंद पड़े नए भवन निर्माण कार्य को सुचारू रूप से करवाने को लेकर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष संतोष राम व स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। किराया कम मिलने की वजह से कनारीछीना के प्राथमिक अस्पताल में कई दिनों से ताला लटका है जिस वजह से स्थानीय लोगों को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल बंद होने की वजह से क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बंद पड़े कनारीछीना अस्पताल की समस्या को लेकर मंगलवार को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व मेंं स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला और बंद पड़े अस्पताल को जल्द से जल्द खुलवाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने इस अवसर पर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को को पत्र भेजा है, जिसमें कहा गया है कि किराया कम मिलने की वजह से 65 साल पुराना कनारीछीना अस्पताल में पिछले दो सप्ताह से ताला लटका है। मकान मालिक बहादुर सिंह डसीला ने किराया न मिलने की वजह से अस्पताल के कमरों में ताला लगा दिया था। यद्यपि कुछ दिन बाद मकान मालिक को किराया तो मिल गया, लेकिन सर्किल रेट पर किराया न मिलने के कारण मकान मालिक डसीला ने ताला खोलने से मना कर दिया। मकान मालिक का कहना है कि उन्हें मात्र डेढ़ सौ रुपए किराया दिया जा रहा है जो समय के हिसाब से बहुत कम है।

वहीं कनारीछीना अस्पताल के लिए नए भवन का कार्य भी चल रहा था। लेकिन पिछले एक साल से नए भवन का कार्य भी रुका हुआ है। इन दोनों समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों और भाजपा अनु.जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सतोष राम की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को इन समस्याओं से अवगत कराया और जल्द से जल्द मकान मालिक को नए सर्किल रेट के आधार पर किराया दिलाने और निर्माणाधीन नए भवन का काम जल्द से जल्द सुचारू रूप से करवाने की मांग की है।
प्रतिनिधिमंंडल ने कहा कि उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे धरना प्रदर्शन को मजबूर हो जाएंगे। ज्ञापन देने वालों में लछम सिंह रावल, पुष्कर मेहता, हरेंद्र बोरा व मनोज कुमार शामिल थे।

