Report ring Desk
लैंसडौन। जंगल में घास लेने गई युवती में आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। युवती की मौत की खबर सुनकर गांव में शोक छा गया।
मिली जानकारी के अनुसार बरस्वार गांव की 21 वर्ष की रितिका पुत्री विनोद कुमार घास लेने के लिए जंगल गई थी। मौसम खराब होने के कारण अचानक रितिका के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। लैंसडौन की एसडीएम स्मृता परमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी और दैवीय आपदा के तहत मृतका के परिजनों को चार लाख रुपए आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।