Report ring desk
पौड़ी। पौड़ी जिले के विकासखंड खिर्सू के सिंगोरी ग्राम पंचायत में गुलदार ने एक बच्चे को निवाला बना लिया। बताया जाता है कि बच्चा जंगल में गाय चराने गया था। जहां घात लगाए बैठे गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया।
गुलदार के हमले से भयभीत अन्य तीन बच्चे गांव की ओर भाग आए। गुलदार के हमले की सूचना पर ग्रामीण वहां पहुंच गए।ग्रामीणों के पहुंचने तक गुलदार ने बच्चे को बुरी तरह जख्मी कर दिया था। घायल बच्चे को जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया। जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।